UPSC, Mains, Essay (2024-2014) PYQ

निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. जंगल सभ्यताओं से पहले आते हैं और रेगिस्तान उनके बाद आते हैं।

Forests precede civilizations and deserts follow them.

2. भविष्य के साम्राज्य, मस्तिष्क के साम्राज्य होंगे।

The empires of the future will be the empires of the mind.

3. प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है; प्रसन्नता ही मार्ग है।

There is no path to happiness; Happiness is the path.

4. प्रश्न पूछने वाला ही विज्ञान का सच्चा सिपाही है।

The doubter is a true man of science.

खण्ड B / SECTION B

5. सोशल मीडिया युवाओं में ‘छूटने का डर’ पैदा कर रहा है जिसके कारण उनमें अवसाद और अकेलापन बढ़ रहा है ।

Social media is triggering ‘Fear of Missing Out’ amongst the youth, precipitating depression and loneliness.

6. लगभग सभी मनुष्य प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के चरित्र के परीक्षण के लिए, उसे शक्ति प्रदान करके देखिए ।

Nearly all men can stand adversity, but to test the character, give him power.

7. व्यापक परिणाम वाले सभी विचार हमेशा साधारण ही होते हैं।

All ideas having large consequences are always simple.

8. ग़लत होने की कीमत कुछ न करने की कीमत से कम है।

The cost of being wrong is less than the cost of doing nothing.

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. चिंतन एक तरह का खेल है, यह तब तक प्रारम्भ नहीं होता, जब तक एक विरोधी पक्ष न हो।

Thinking is like a game, it does not begin unless there is an opposite team.

2. दूरदर्शी निर्णय तभी लिए जाते हैं जब अंतर्ज्ञान और तर्क का परस्पर मेल होता है।

Visionary decision-making happens at the intersection of intuition and logic.

3. सभी भटकने वाले गुम नहीं होते हैं।

Not all who wander are lost.

4. रचनात्मकता की प्रेरणा लौकिकता में चमत्कार ढूँढ़ने के प्रयास से उपजती है।

Inspiration for creativity springs from the effort to look for the magical in the mundane.

खण्ड B / SECTION B

5. लड़कियाँ बंदिशों के तथा लड़के अपेक्षा के बोझ तले दबे हुए होते हैं दोनों ही समान रूप से हानिकारक व्यवस्थाएँ हैं।

Girls are weighed down by restrictions, boys with demands two equally harmful disciplines.

6. गणित ज्ञान का संगीत है।

Mathematics is the music of reason.

7. जिस समाज में अधिक न्याय होता है, उस समाज को दान की कम आवश्यकता होती है।

A society that has more justice is a society that needs less charity.

8. शिक्षा वह है जो विद्यालय में सीखी गई बातों को भूल जाने के बाद भी शेष रह जाती है।

Education is what remains after one has forgotten what one school. learned in

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. आर्थिक समृद्धि हासिल करने के मामले में वन सर्वोत्तम प्रतिमान होते हैं

Forests are the best case studies for economic excellence

2. कवि संसार के अनधिकृत रूप से मान्य विधायक होते हैं

Poets are the unacknowledged legislators of the world

3. इतिहास वैज्ञानिक मनुष्य के रूमानी मनुष्य पर विजय हासिल करने का एक सिलसिला है

History is a series of victories won by the scientific man over the romantic man

4. जहाज बन्दरगाह के भीतर सुरक्षित होता है, परन्तु इसके लिए तो यह होता नहीं है

A ship in harbour is safe, but that is not what ship is for

खण्ड B / SECTION B

5. छप्पर मरम्मत करने का समय तभी होता है, जब धूप खिली हुई हो

The time to repair the roof is when the sun is shining

6. आप उसी नदी में दोबारा नहीं उतर सकते

You cannot step twice in the same river

7. हर असमंजस के लिए मुस्कराहट ही चुनिन्दा साधन है

A smile is the chosen vehicle for all ambiguities

8. केवल इसलिए कि आपके पास विकल्प है, इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि उनमें से किसी को भी ठीक होना ही होगा

Just because you have a choice, it does not mean that any of them has to be right

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. आत्म-संधान की प्रक्रिया अब तकनीकी रूप से बाह्य स्रोतों को सौंप दी गई है।

The process of self-discovery has now been technologically outsourced.

2. आप की मेरे बारे में धारणा, आपकी सोच दर्शाती है; आपके प्रति मेरी प्रतिक्रिया, मेरा संस्कार है।

Your perception of me is a reflection of you; my reaction to you is an awareness of me.

3. इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकि भौतिकता माया है।

Philosophy of wantlessness is Utopian, while materialism is a chimera.

4. सत् ही यथार्थ है और यथार्थ ही सत् है।

The real is rational and the rational is real.

खण्ड B / SECTION B

5. पालना झूलाने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है।

Hand that rocks the cradle rules the world.

6. शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात !

What is research, but a blind date with knowledge?

7. इतिहास स्वयं को दोहराता है, पहली बार एक त्रासदी के रूप में, दूसरी बार एक प्रहसन के रूप में।

History repeats itself, first as a tragedy, second as a farce.

8. “सर्वोत्तम कार्यप्रणाली” से बेहतर कार्यप्रणालियाँ भी होती हैं।

There are better practices to “best practices”.

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. मनुष्य होने और मानव बनने के बीच का लम्बा सफर ही जीवन है

Life is long journey between human being and being humane

2. विचारपरक संकल्प स्वयं के शांतचित्त रहने का उत्प्रेरक है

Mindful manifesto is the catalyst to a tranquil self

3. जहाज अपने चारों तरफ के पानी के बजह से नहीं डूबा करते, जहाज पानी के अंदर समा जाने की वजह से दूबते हैं

Ships do not sink because of water around them, ships sink because of water that gets into them

4. सरलता चरम परिष्करण है

Simplicity is the ultimate sophistication

खण्ड B / SECTION B

5. जो हम है, वह संस्कार; जो हमारे पास है, वह सभ्यता

Culture is what we are, civilization is what we have

6. बिना आर्थिक संमृद्धि के सामाजिक न्याय नहीं हो सकता, किन्तु बिना सामाजिक न्याय के आर्थिक समृद्धि निरर्थक है

There can be no social justice without economic prosperity but economic prosperity without social justice is meaningless

7. पितृ-सत्ता की व्यवस्था नजर में बहुत कम आने के बावजूद सामाजिक विषमता की सबसे प्रभावी संरचना है

Patriarchy is the least noticed yet the most significant structure of social inequality

8. अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मौन कारक के रूप में प्रौद्योगिकी

Technology as the silent factor in international relations

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. विवेक सत्य को खोज निकालता है।

Wisdom finds truth

2. मूल्य में नहीं जो मानवता है, बल्कि ये है जैसा मानवता को होना चाहिए

Values are not what humanity is, but what humanity ought to be

3. व्यक्ति के लिए जो सर्वश्रेष्ठ है, वह आवश्यक नहीं कि समाज के लिए भी हो

Best for an individual is not necessarily best for the society

4. स्वीकारोक्ति का साहस एवं सुधार करने की निष्ठा सफलता के दो मंत्र है

Courage to accept and dedication to improve are two keys to success

खण्ड B / SECTION B

5. दक्षिण एशियाई समाज सत्ता के आस-पास नहीं, बल्कि अपनी अनेक संस्कृतियों और विभिन्न पहचानों के ताने-बाने से बने हैं

South Asian societies are woven not around the state, but around their plural cultures and plural identities

6. प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की उपेक्षा भारत के पिछड़ेपन के कारण है

Neglect of primary health care and education in India are reasons for its backwardness

7. पक्षपातपूर्ण मीडिया भारत के लोकतंत्र के समक्ष एक वास्तविक खतरा है

Biased media is a real threat to Indian democracy

8. कृत्रिम बुद्धि का उत्थान भविष्य में बेरोजगारी का खतरा अथवा पुनकौशल और उच्चकौशल के माध्यम से बेहतर रोजगार के सूजन का अवसर

Rise of Artificial Intelligence: the threat of jobless future or better job opportunities through reskilling and upskilling.

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. जलवायु परिवर्तन के प्रति सुनम्य भारत हेतु वैकल्पिक तकनीकें

Alternative technologies for a climate change resilient India

2. एक अच्छा जीवन प्रेम से प्रेरित तथा ज्ञान से संचालित होता है

A good life is one inspired by love and guided by knowledge

3. कहीं पर भी गरीबी, हर जगह की समृद्धि के लिए खतरा है

Poverty anywhere is a threat to prosperity everywhere

4. भारत के सीमा विवादों का प्रबन्धन एक जटिल कार्य

Management of Indian border disputes – a complex task

खण्ड B / SECTION B

5. रुढ़िगत नैतिकता आधुनिक जीवन का मार्गदर्शक नहीं हो सकती है

Customary morality cannot be a guide to modern life

6. अतीत मानवीय चेतना तथा मूल्यों का एक स्थायी आयाम है।

“The past is a permanent dimension of human consciousness and values

7. जो समाज अपने सिद्धान्तों के ऊपर अपने विशेषाधिकारों को महत्व देता है, यह दोनों से हाथ थो बैठता है

A people that values its privileges above its principles loses both

8. यथार्थ आदर्श के अनुरूप नहीं होता है, बल्कि उसकी पुष्टि करता है

Reality does not conform to the ideal, but confirms it

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. भारत में अधिकतर कृषकों के लिए कृषि जीवन-निर्वाह का एक सक्षम स्रोत नहीं रही है।

Farming has lost the ability to be a source of subsistence for majority of farmers in india.

2. भारत में संघ और राज्यों के बीच राजकोषीय संबंधों पर नए आर्थिक उपायों का प्रभाव।

Impact of the new economic measures on fiscal ties between the union and states in India.

3. राष्ट्र के भाग्य का स्वरूप निर्माण उसकी कक्षाओं में होता है।

Destiny of a nation is shaped in its classrooms.

4. क्या गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) एक बहुध्रुवी विश्व में अपनी प्रासंगिकता को खो बैठा है?

Has the Non-Alignment Movement (NAM) lost its relevance in a multipolar world?

खण्ड B / SECTION B

5. हर्ष कृतज्ञता का सरलतम रूप है।

Joy is the simplest form of gratitude.

6. भारत में नए युग की नारी की परिपूर्णता एक मिथक है।

Fulfilment of ‘new woman’ in India is a myth.

7. हम मानवीय नियमों का तो साहसपूर्वक सामना कर सकते हैं, परंतु प्राकृतिक नियमों का प्रतिरोध नहीं कर सकते।

We may brave human laws but cannot resist natural laws.

8. सोशल मीडिया अंतर्निहित रूप से एक स्वार्थपरायण माध्यम है।

Social media is inherently a selfish medium.

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. स्त्री-पुरुष के सामान सरोकारों को शामिल किये बिना विकास संकटग्रस्त है।

If development is not engendered, it is endangered.

2. आवश्कता लोभ की जननी है, तथा लोभ का आधिक्य नस्तै बर्बाद करता है।

Need brings greed, if greed increases it spoils breed.

3. संघीय भारत में राज्यों के बीच जल-विवाद ।

Water disputes between States in federal India.

4. नवप्रवर्तन आर्थिक संवृद्धि और सामाजिक कल्याण का अपरिहार्य निर्धारक है।

Innovation is the key determinant of economic growth and social welfare.

खण्ड B / SECTION B

5. सहकारी संघवाद: मिथक अथवा यथार्थ ।

Cooperative federalism: Myth or reality.

6. साइबरस्पेस और इन्टरनेट दीर्घ अवधि में मानव सभ्यता के लिए वरदान अथवा अभिशाप |

Cyberspace and Internet: Blessing or curse to the human civilization in the long run?

7. भारत में लगभग रोजगारविहीन संवृद्धि आर्थिक सुधार की विसंगति मा परिणाम ।

Near jobless growth in India: An anomaly or an outcome of economic reforms.

8. डिजिटल अर्थव्यवस्था एक समताकारी या आर्थिक असमता का स्त्रोत ।

Digital economy: A leveller or a source of economic inequality.

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. किसी को अनुदान देने से उसके काम में हाथ बंटाना बेहतर है।

Lending hands to someone is better than giving a dole.

2. फुर्तीला किन्तु संतुलित व्यक्ति ही दौड में विजयी होता है।

Quick but steady wins the race,

3. किसी संस्था का चरित्र चित्रण, उसके नेतृत्व में प्रतिबिम्बित होता है।

Character of an institution is reflected in its leader.

4. मूल्यो से थचित्त शिक्षा, जैसी अभी उपयोगी है, व्यक्ति को अधिक चतुर शैतान बनाने जैसी लगती है।

Education without values, as useful as it is, seems rather to make a man more clever devil.

खण्ड B / SECTION B

5. प्रौद्योगिकी, मानवशक्ति को विस्थापित नहीं कर सकती।

Technology cannot replace manpower.

6. भारत के सम्मुख संकट नैतिक या आर्थिक।

Crisis faced in India-moral or economic.

7. वे सपने जो भारत को सोने न दे।

Dreams which should not let India sleep.

8. क्या पूंजीवाद द्वारा समावेशित विकास हो पाना संभव है ?

Can capitalism bring inclusive growth?

THE END


निबन्ध / ESSAY

निर्धारित समय : तीन घंटे

Time Allowed: Three Hours

अधिकतम अंक: 250

Maximum Marks: 250


प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

  • कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
  • प्रवेश-पत्र में प्राधिकृत माध्यम में निबन्ध लिखना आवश्यक है तथा इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर करना आवश्यक है। प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तरों पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • प्रश्नों के उत्तर निर्दिष्ट शब्द-संख्या के अनुसार होने चाहिए।
  • प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका में खाली छोड़े गए किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।

Question Paper Specific Instructions

  • Please read each of the following instructions carefully before attempting questions:
  • The ESSAY must be written in the medium authorized in the Admission Certificate which must be stated clearly on the cover of this Question-cum-Answer (QCA) Booklet in the space provided. No marks will be given for answers written in a medium other than the authorized one.
  • Word limit, as specified, should be adhered to.
  • Any page or portion of the page left blank in the Question-cum-Answer (QCA) Booklet must be clearly struck off.

निम्नलिखित खण्ड A और B प्रत्येक से एक विषय चुनकर दो निबन्ध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000-1200 शब्दों में हो :

Write two essays, choosing one topic from each of the following Sections A and B, in about 1000-1200 words each: 125×2=250

खण्ड A / SECTION A

1. अधिकार (सत्ता) बढ़ने के साथ उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है।

With greater power comes greater responsibility.

2. क्या प्रतिस्पर्धा का बढ़ता स्तर युवाओं के हित में है?

Is the growing level of competition good for the youth?

3. क्या मानकीकृत परीक्षण शैक्षिक योग्यता या प्रगति का बढ़िया माप है ?

Are the standardized tests good measure of academic ability or progress?

4. शब्द दो-धारी तलवार से अधिक तीक्ष्ण होते हैं।

Words are sharper than the two-edged sword.

खण्ड B / SECTION B

5. क्या यह नीति-गतिहीनता थी या कि क्रियान्वयन गतिहीनता थी, जिसने हमारे देश की संवद्धि को मंधर बना दिया था ?

Was it the policy paralysis or the paralysis of implementation which slowed the growth of our country?

6. क्या स्टिंग ऑपरेशन निजता पर एक प्रहार है?

Is sting operation an invasion on privacy?

7. ओलम्पिक में पचास स्वर्ण पदक क्या भारत के लिए यह वास्तविकता हो सकती है?

Fifty Golds in Olympics: Can this be a reality for India?

8. पर्यटन : क्या भारत के लिए यह अगला बड़ा प्रेरक हो सकता है ?

Tourism: Can this be the next big thing for India?

THE END


Another Blogs-

  1. Generation Beta: Shaping the Future Landscape
  2. Top 10 Trending Tech of 2025: Shaped The Future
  3. HMPV Virus: Symptoms, Outbreak, and Preventive Measures
  4. TheAshNow All Blogs
  5. How To Increase Insta Followers Free
essay

Leave a Comment