UPSC Prelims 2024, General Studies-1, PYQ
Civil Services (Prelims) Examination, 2024
Civil Services (Prelims) Examination, 2024
जब तक आपको यह परीक्षण पुस्तिका खोलने को न कहा जाए तब तक न खोलें
परीक्षण पुस्तिका
सामान्य अध्ययन
प्रश्न-पत्र – I
परीक्षण पुस्तिका अनुक्रम
A
समय : दो घण्टे
पूर्णांक : 200
अनुदेश
- 1. परीक्षा प्रारम्भ होने के तुरन्त बाद, आप इस परीक्षण पुस्तिका की पड़ताल अवश्य कर लें कि इसमें कोई बिना छपा, फटा या छूटा हुआ पृष्ठ अथवा प्रश्नांश आदि न हो। यदि ऐसा है, तो इसे सही परीक्षण पुस्तिका से बदल लें।
- 2. कृपया ध्यान रखें कि OMR उत्तर-पत्रक में उचित स्थान पर रोल नम्बर और परीक्षण पुस्तिका अनुक्रम A, B, C या D को ध्यान से एवं बिना किसी चूक या विसंगति के भरने और कूटबद्ध करने की जिम्मेदारी उम्मीदवार की है। किसी भी प्रकार की चूक/विसंगति की स्थिति में उत्तर-पत्रक निरस्त कर दिया जाएगा ।
- 3. इस परीक्षण पुस्तिका पर साथ में दिए गए कोष्ठक में आपको अपना अनुक्रमांक लिखना है। परीक्षण पुस्तिका पर और कुछ न लिखें ।
- 4. इस परीक्षण पुस्तिका में 100 प्रश्नांश (प्रश्न) दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्नांश हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपा है। प्रत्येक प्रश्नांश में चार प्रत्युत्तर (उत्तर) दिए गए हैं। इनमें से एक प्रत्युत्तर को चुन लें, जिसे आप उत्तर-पत्रक पर अंकित करना चाहते हैं। यदि आपको ऐसा लगे कि एक से अधिक प्रत्युत्तर सही हैं, तो उस प्रत्युत्तर को अंकित करें जो आपको सर्वोत्तम लगे । प्रत्येक प्रश्नांश के लिए केवल एक ही प्रत्युत्तर चुनना है।
- 5. आपको अपने सभी प्रत्युत्तर अलग से दिए गए उत्तर-पत्रक पर ही अंकित करने हैं। उत्तर-पत्रक में दिए गए निर्देश देखिए
- 6. सभी प्रश्नांशों के अंक समान हैं।
- 7. इससे पहले कि आप परीक्षण पुस्तिका के विभिन्न प्रश्नांशों के प्रत्युत्तर उत्तर-पत्रक पर अंकित करना शुरू करें, आपको प्रवेश प्रमाण-पत्र के साथ प्रेषित अनुदेशों के अनुसार कुछ विवरण उत्तर-पत्रक में देने हैं।
- 8. आप अपने सभी प्रत्युत्तरों को उत्तर-पत्रक में भरने के बाद तथा परीक्षा के समापन पर केवल उत्तर-पत्रक अधीक्षक को सौंप दें। आपको अपने साथ परीक्षण पुस्तिका ले जाने की अनुमति है।
- 9. कच्चे काम के लिए पत्रक, परीक्षण पुस्तिका के अंत में संलग्न हैं।
- 10. ग़लत उत्तरों के लिए दंड :
- सभी प्रश्नों में उम्मीदवार द्वारा दिए गए गलत उत्तरों के लिए दंड दिया जाएगा ।
- (1) प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर हैं। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किए गए अंकों का एक-तिहाई दंड के रूप में काटा जाएगा।
- (ii) यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है, तो इसे ग़लत उत्तर माना जाएगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है, फिर भी उस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दंड दिया जाएगा।
- (iii) यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है, अर्थात् उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है, तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा।
- जब तक आपको यह परीक्षण पुस्तिका खोलने को न कहा जाए तब तक न खोलें
- Note: English version of the instructions is printed on the last page of this Booklet.
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन-1:
पार्थिव विकिरण की तुलना में आगमी (इनकमिंग) सौर विकिरण से वायुमंडल अधिक गर्म हो जाता है।
कथन-II:
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसें दीर्घ तरंग विकिरण के अच्छे अवशोषक हैं।
उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन-1 और कथन -II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की व्याख्या करता है
(b) कथन-1 और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-11 सही नहीं है
(d) कथन-1 सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है
1. Consider the following statements:
Statement-1:
The atmosphere is heated more by incoming solar radiation than by terrestrial radiation.
Statement-II:
Carbon dioxide and other greenhouse gases in the atmosphere are good absorbers of long wave radiation.
Which one of the following is correct in respect of the above statements?
(a) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II explains. Statement-I
(b) Both Statement-I and Statement-II are correct, but Statement-II does not explain Statement-I
(c) Statement-I is correct, but Statement-II is incorrect
(d) Statement-I is incorrect, but Statement-II is correct
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन-1:
भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर क्षोभमंडल की मोटाई, ध्रुवों की तुलना में बहुत अधिक है।
कथन-II:
भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर, प्रबल संवहनी धाराओं द्वारा ऊष्मा को अधिक ऊँचाई तक ले जाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन-1 और कथन-11 दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की व्याख्या करता है
(b) कथन-1 और कथन-11 दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन- सही है, किंतु कथन-11 सही नहीं है
(d) कथन- सही नहीं है, किंतु कथन-11 सही है
2. Consider the following statements:
Statement-1:
Thickness of the troposphere at the equator is much greater as compared to poles.
Statement-II:
At the equator, heat is transported to great heights by strong convectional currents.
Which one of the following is correct in respect of the above statements?
(a) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II explains Statement-I
(b) Both Statement-I and Statement-II are correct, but Statement-II does not explain Statement-I
(c) Statement-I is correct, but Statement-II is incorrect
(d) Statement-I is incorrect, but Statement-II is correct
3. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. ज्वलखंडाश्मी (पाइरोक्लास्टी) मलबा
2. राख और धूल
3. नाइट्रोजन यौगिक
4. सल्फर यौगिक
उपर्युक्त में से कितने ज्वालामुखी उद्गारों के उत्पाद हैं?
(a) केवल एक (b) केवल दो
(c) केबल तीन (d) सभी चार
3. Consider the following:
1. Pyroclastic debris
2. Ash and dust
3. Nitrogen compounds
4. Sulphur compounds
How many of the above are products of volcanic eruptions?
(a) Only one (b) Only two
(c) Only three (d) All four
4. जनवरी माह में समतापी रेखा-मानचित्रों (आइसोथर्मलमैप) से प्राप्त कौन-सा/कौन-से निष्कर्ष सही है/हैं?
1. समताप रेखाएँ महासागर के ऊपर उत्तर की ओर और महाद्वीप के ऊपर दक्षिण की ओर विचलित हो जाती हैं।
2. शीत महासागरीय धाराओं, गल्फ स्ट्रीम और उत्तरी अटलांटिक अपवाह (ड्रिफ्ट) की उपस्थिति उत्तरी अटलांटिक महासागर को शीतल बनाती हैं और समताप रेखाएँ उत्तर की ओर मुड़ जाती हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2
4. Which of the following is/are correct inference/inferences from isothermal maps inthe month of January?
1. The isotherms deviate to the north over the ocean and to the south over the continent.
2. The presence of cold ocean currents, Gulf Stream and North Atlantic Drift make the North Atlantic Ocean colder and the isotherms bend towards the north.
Select the answer using the code given below:
(a) 1 only (b) 2 only
(c) Both 1 and 2 (d) Neither 1 nor 2
5. निम्नलिखित में से कौन-से देश विश्व के दो सबसे बड़े कोको उत्पादक के रूप में विख्यात हैं?
(a) अल्जीरिया और मोरक्को
(b) बोत्सवाना और नामीबिया
(c) कोटे डी’आइबर और घाना
(d) मेडागास्कर और मोज़ाम्बीक
5. Which of the following countries are well known as the two largest cocoa producers in the world?
(a) Algeria and Morocco
(b) Botswana and Namibia
(c) Côte d’Ivoire and Ghana
(d) Madagascar and Mozambique
6. पश्चिम से पूर्व की ओर प्रयागराज के अनुप्रवाह में गंगा में मिलने वाली हिमालय की नदियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है ?
(a) घाघरा – गोमती – गंडक – कोसी
(b) गोमती – घाघरा – गंडक – कोसी
(c) घाघरा – गोमती – कोसी – गंडक
(d) गोमती – घाघरा – कोसी – गंडक
6. With reference to the Himalayan rivers joining the Ganga downstream of Prayagraj from West to East, which one of the following sequences is correct?
(a) Ghaghara – Gomati – Gandak – Kosi
(b) Gomati – Ghaghara – Gandak – Kosi
(e) Ghaghara – Gomati – Kosi – Gandak
(d) Gomati – Ghaghara – Kosi – Gandak
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन-1:
चट्टानों के अपक्षय के कारणों में से एक कारण वर्षा है।
कथन-II:
वर्षा जल में घोल के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड विद्यमान होता है।
कथन-III :
वर्षा जल में वायुमंडलीय ऑक्सीजन विद्यमान होता है।
उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन-II और कथन-III दोनों सही है तथा दोनों, कथन-1 की व्याख्या करते हैं
(b) कथन-II और कथन-III दोनों सही हैं, किंतु उनमें से केवल एक, कथन-1 की व्याख्या करता है
(c) कथन-II और कथन-III में से केवल एक सही है और वह कथन-1 की व्याख्या करता है
(d) न तो कथन-II, न ही कथन-III सही है
7. Consider the following statements:
Statement-I:
Rainfall is one of the reasons for weathering of rocks.
Statement-II:
Rain water contains carbon dioxide in solution.
Statement-III:
Rain water contains atmospheric oxygen.
Which one of the following is correct in respect of the above statements?
(a) Both Statement-II and Statement-III are correct and both of them explain Statement-I
(b) Both Statement-II and Statement-III are correct, but only one of them explains Statement-I
(c) Only one of the Statements II and III is correct and that explains Statement-1
(d) Neither Statement-II nor Statement-III is correct
8. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
1. फिनलैंड
2. जर्मनी
3. नॉर्वे
4. रूस
उपर्युक्त में से कितने देशों की सीमा उत्तरी समुद्र के साथ
लगती है?
(a) केवल एक
(b) केबल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
8. Consider the following countries:
1. Finland
2. Germany
3. Norway
4. Russia
How many of the above countries have a border with the North Sea?
(a) Only one
(b) Only two
(c) Only three
(d) All four
9. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए:
जलप्रपात | क्षेत्र | नदी | |
1. | धुआंधार | मालवा | नर्मदा |
2. | हुड् | छोटा नागपुर | सुवर्णरेखा |
3. | गेसर्सोप्या | पश्चिमी घाट | नेत्रवती |
उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक
(b) केबल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
9. Consider the following information:
Waterfall | Region | River | |
1. | Dhuandhar | Malwa | Narmada |
2. | Hundru | Chota Nagpur | Subarnarekha |
3. | Gersoppa | Western Ghats | Netravati |
In how many of the above rows is the given information correctly matched ?
(a) Only one
(b) Only two
(c) All three
(d) None
10. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिए:
क्षेत्र | पर्वत श्रृंखला का नाम | पर्वत का प्रकार | |
1. | मध्य एशिया | बॉसजेस | वलित पर्वत |
2. | यूरोप | आल्प्स | भ्रंशोत्य (ब्लॉक) पर्वत |
3. | उत्तर अमेरिका | अप्लेशियन | वलित पर्वत |
4. | दक्षिण अमेरिका | एंडीज़ | बलित पर्वत |
उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
10. Consider the following information:
Region | Name of the mountain range | Type of mountain | |
1. | Central Asia | Vosges | Fold mountain |
2. | Europe | Alps | Block mountain |
3. | North America | Appalachians | Fold mountain |
4. | South America | Andes | Fold mountain |
In how many of the above rows is the given information correctly matched ?
(a) Only one
(b) Only two
(c) Only three
(d) All four
11. निम्नलिखित विमानपत्तनों पर विचार कीजिए:
1. डोनी पोलो विमानपत्तन
2. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन
3. विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन
हाल ही में, उपर्युक्त में से किनका निर्माण नवीन (ग्रीनफील्ड) परियोजनाओं के रूप में किया गया है ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
11. Consider the following airports:
1. Donyi Polo Airport
2. Kushinagar International Airport
3. Vijayawada International Airport
In the recent past, which of the above have been constructed as Greenfield projects?
(a) 1 and 2 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1, 2 and 3
12. “जल वाष्प” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. यह एक गैस है, जिसकी मात्रा ऊँचाई के साथ घटती है।
2. ध्रुवों पर इसका प्रतिशत अधिकतम है।।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
12. With reference to “water vapour”, which of the following statements is/are correct?
1. It is a gas, the amount of which decreases with altitude.
2. Its percentage is maximum at the poles.
Select the answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
13. निम्नलिखित बिवरण पर विचार कीजिए:
1. तापमानों की बार्षिक और दैनिक सीमा (रंज) निम्न है।
2. वर्ष भर वर्षण होता है।
3. वर्षण में मित्रता 50 cm-250cm के मध्य होती है।
यह किस प्रकार की जलवायु है ?
(a) विषुवतीय जलवायु
(b) चीन प्रकार जलवायु
(c) आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय जलवायु
(d) समुद्री पश्चिम तटीय जलवायु
13. Consider the following description:
1. Annual and daily range of temperatures is low.
2. Precipitation occurs throughout the year.
3. Precipitation varies between 50 cm-250 cm.
What is this type of climate?
(a) Equatorial climate
(b) China type climate
(e) Humid subtropical climate
(d) Marine West coast climate
14. “कोरिऑलिस बत” के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. यह पवन वेग की वृद्धि के साथ बढ़ता है।
2 यह ध्रुवों पर सर्वाधिक है और भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर विद्यमान नहीं होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
14. With reference to “Coriolis force”, which of the following statements is/are correct?
1. It increases with increase in wind velocity.
2. It is maximum at the poles and is absent at the equator.
Select the answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2
15. प्रत्येक वर्ष 21 जून को, निम्नलिखित में से किस अक्षांश/किन अक्षांशों पर 12 घंटे से अधिक समय तक सूर्य का प्रकाश विद्यमान रहता है ?
1. भूमध्यरेखा (इक्वेटर)
2. कर्क रेखा
3. मकर रेखा
4. उत्तर ध्रुवीय (आर्कटिक) वृत्त
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केबल 2
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
15. On June 21 every year, which of the following latitude(s) experience(s) a sunlight of more than 12 hours?
1. Equator
2. Tropic of Cancer
3. Tropic of Capricorn
4. Arctic Circle
Select the correct answer using the code given below:
(a) 1 only
(b) 2 only
(c) 3 and 4
(d) 2 and 4
16. निम्नलिखित क्षेत्रों में से एक में विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय पीट-भूमि है, जो जीवाश्म ईंधन से होने बाले लगभग तीन वर्ष के वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को धारण करता है; और जिसके संभाव्य विनाश से वैश्विक जलवायु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा उस क्षेत्र को द्योतित करता है?
(a) अमेज़न बेसिन
(b) कांगो बेसिन
(c) किकोरी बेसिन
(d) रियो डे ला प्लाटा बेसिन
16. One of the following regions has the world’s largest tropical peatland, which holds about three years worth of global carbon emissions from fossil fuels; and the possible destruction of which can exert detrimental effect on the global climate. Which one of the following denotes that region?
(n) Amazon Basin
(b) Congo Basin
(c) Kikori Basin
(d) Rio de la Plata Basin
17. कई उपभोका उत्पादों के निर्माण के लिए प्रयुक्त होने बाले परफ्तुओरोऐल्कित और पॉलिफ्लुओरोऐत्किल पदार्थों (PFAS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. PFAS पेयजल, खाद्य और खाद्य पैकेजिंग सामग्रियों में व्यापक रूप से पाए जाते हैं।
2. PFAS पर्यावरण में आसानी से निम्नीकृत (डिग्रेडेड) नहीं होते हैं।
3. PFAS के लगातार संपर्क के परिणामस्वरूप जंतुओं के शरीर में जैवसंचय हो सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3
17. With reference to perfluoroalkyl and polyfluoroalkyl substances (PFAS) that are used in making many consumer products, consider the following statements:
1. PFAS are found to be widespread in drinking water, food and food packaging materials.
2 PPAS are not easily degraded in the environment.
3. Persistent exposure to PFAS can lead to bioaccumulation in animal bodies.
Which of the statements given above are correct?
(a) 1 and 2 only
(b) 2 and 3 only
(c) 1 and 3 only
(d) 1,2 and 3
18. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
L कैराबिड बीटल्स
2 कांतर (सेन्टिपीड्स)
3. मक्खियाँ
4. दीमक
5. बई (यास्प्स)
उपर्युक्त जीवों के कितने प्रकार में परजीव्याभ जातियाँ (पैरासीटॉइड स्पीशीज) पाई जाती है?
(a) केवल दो
(b) केवल तीन
(c) केवल बार
(d) सभी पाँच
18. Consider the following:
1. Carabid beetles
2. Centipedes
3. Flies
4. Termites
5. Wasps
Parasitoid species are found in how many of the above kind of organisms?
(a) Only two
(b) Only three
(c) Only four
(d) All five
19. निम्नलिखित पौधों पर विचार कीजिए:
1. मूंगफली
2. कुलबी (हॉर्स-ग्राम)
3. सोयाबीन
उपर्युक्त में से कितने मटर कुल (फैमिली) के हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं
19. Consider the following plants:
1. Groundnut
2. Horse-gram
3. Soybean
How many of the above belong to the pea family?
(a) Only one
(b) Only two
(c) All three
(d) None
20. निम्नलिखित कथनों पर बिबार कीजिए:
कथन:
इंडियन फ्लाइंग फॉक्स को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन “पीड़क जंतु” की श्रेणी में रखा गया है।
कथन-II:
इंडियन फ्लाइंग फॉक्स अन्य जंतुओं का रक्त पीता है।
उपर्युक्त कचकचे के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन-1 और कचन-11 दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-1 की व्याख्या करता है
(b) कथन-1 और कचन-11 दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-1 की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन-1 सही है, किंतु कथन 11 सही नहीं है
(d) कथन-1 सही नहीं है, किंतु कथन II सही है
20. Consider the following statements:
Statement-I:
The Indian Flying Fox is placed under the “vermin” category in the Wild Life (Protection) Act, 1972.
Statement-II:
The Indian Flying Fox feeds on the blood of other animals.
Which one of the following is correct in respect of the abge statements?
(a) Both Statement-I and Statement-II are correct and Statement-II explains Statement-I
(b) Both Statement-I and Statement-II are correct, but Statement-II does not explain Statement-I
(c) Statement-1 is correct, but Statement-II is incorrect
(d) Statement-I is incorrect, but Statement-II is correct